:: जैविक उत्पाद..
:: हस्तशिल्प ......
:: संस्था .............
:: मेन पेज
:: हमारे बारे में
:: उत्पाद/पौधे
:: सम्पर्क
:: प्रश्नोत्तर
:: Look In English ़
हाईब्रिड किस्म, टिश्यु कल्चर, ग्राफ्टेड, उच्च तकनीक से तैयार पौधे।

-- न्यु-टी --
उच्च गुणवत्तायुक्त विशेषताएं--
1. उच्च किस्म की लकड़ी(टिम्बर) के कारण यह सबके द्वारा प्रशंसनीय।
2. इसकी लकड़ी कठोर तथा बिना छिद्रों वाली होती है जिससे इसकी मांग विश्वभर में अलग से रहती है। इस बड़ी मांग की पूर्ति हेतु हिलकोरा कम्पनी द्वारा इस न्यु-टी प्लान्ट को खोजकर लाया गया।
3. यह पूर्णरूप से प्राकृतिक, लम्बे जीवन वाला, कम देखभाल वाला तथा आसानी से उगने वाला पौधा है।
4. न्यु-टी प्लान्ट सूखा प्रतिरोधी क्षमता तथा ग्रहणशीलता के गुणों में एए श्रेणी का है।
5. यह पौधा तेज गति से वृद्धि करने में तथा लकड़ी के गुणों में मेंजियम सागवान की तरह है।
6. न्यु-टी पौधा एक तरह से रोबस्ट्(तगड़ा और स्वस्थ) पौधा है, यह मजबूत व जोरदार जड़तन्त्र उत्पन्न करता है, यह कई कठिनाईयों व विपरीत परिस्थितियों में भी जीवित रह सकता है।
7. यह पर्यावरण के अनुकूल व अद्वितीय पौधा है, इसे संसार का तेज गति से उगाया जाने वाला पौधा माना है।
8. इसकी जोरदार व जोशभरी वृद्धि तथा लकड़ी की उत्कृष्ट क्वालिटि के कारण यह आश्चर्यजनक पेड़ के रूप में जाना जाता है।
9. अविश्वसनीय बढोतरी वाले गुणों के कारण यह एक चमत्कारिक पौधा है।
10. यह आश्चर्यजनक पौधा देखते ही देखते आपकी आँखों के सामने बढता है।
11. यह पौधा अपने आप को किसी भी प्रकार की मिट्टी में तथा सभी प्रकार की जलवायु संबंधी परिस्थितियों में आसानी से ढाल लेता है।
12. यह तकरीबन पूरे सालभर सभी ऋतुओं में बिना ऋतु के (बेमौसम) भी बढता है।
13. यह एक बहुत उपयोगी प्रजाति(किस्म) है जो मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढाती है। इसका कारण यह है कि न्यू-टी पौधा हवा से नाइट्रोजन को सोखने की क्षमता रखता है तथा इसे नाइट्रोजन खाद की तरह मिट्टी में जमाता रहता है। अतः इन विशेष प्रजातियों की खेती में महंगी नाइट्रोजन खाद काम में लेने की जरूरत नहीं रहती है।
14. इस पौधे में कम उपजाऊ अम्लीय मिट्टी सहन करने की क्षमता होती है।
15. इस तरह यह पौधा 21वीं सदी में मानवता के लिए एक वरदान है क्योंकि यह अच्छी आमदनी भी देता है।
16. यह पौधा पृथ्वी व किसानों का वास्तविक दोस्त है।
न्यु-टी वृक्ष

न्यु-टी लकड़ी
 
पौधरोपण तथा देखरेख--
* जलवायु- 0 से 50 डिग्री तक उच्च सहनशील पौधा।
* पानी- खारे पानी में भी सम्भव। यहॉ तक कि समुद्र जितने खारे पानी में भी हो सकता है।
* आवश्यकता- पानी, सुरक्षा तथा रोग निवारण
* भूमि- 120 प्रकार की मिटटी में हो सकता है।
* खड्डा- 2 फीट बाई 2 फीट का खड्डा खोदकर छोड़ दें तथा 20 दिनों बाद इसमें सड़ी हुई गोबर की खाद, नीम व आकड़े की पत्तियां आधा किलों तथा बुहाड़े की पत्तियां 1 किलो तथा भूमि की उपरी मिटटी डालकर खडडा भर दें। गडढे को 6 इंच खाली रखें।
* विशेष- यदि दीमक का प्रकोप ज्यादा हो तो ही दीमक रोधी दवाई का प्रयोग करें अन्यथा नहीं।
* फल- --
* ऊंचाई- लगभग 50 से 80 फीट तक
* छंटाई- इस पौधे में जो अतिरिक्त शाखाएं होती है उसकी छंटाई की जाती है।
* पत्तियां- पत्तियां उपजाउ होने के कारण भूमि की उर्वरा शक्ति में बढोतरी होती है।
* पानी मात्रा- पौधे की रोपाई के समय शुरूआत में 2 से 3 दिनों के अन्तराल से दिया जाता है तथा इसके तीन महीने बाद सात दिनों में एक बार लगभग 7 लीटर देना चाहिए।
* दूरी- पौधे से पौधे की दूरी चारों तरफ से 9 फीट तक रखनी चाहिए। इस प्रकार एक सरकारी बीधा में 250 पौधे लगते हैं।
बहुपयोगी
* चारा- इसकी पत्तियों से जमीन उपजाउ होती है। अतः यह जमीन में खाद का काम करता है।
* लकड़ी- एक पेड़ से लगभग 30 घन फीट तक सूखी लकड़ी मिल जाती है। सूक्ष्म लाल गहरे गुलाबी रंग की लोकप्रिय लकड़ी से प्लाईवुड, इंटिरियर ट्रिम, रसोई, कागज, फर्नीचर, और इंटिरियर फर्श, संगीत उपकरण आदि में इस्तेमाल किया जाता है।
* मिश्र फसल- एस-मोगी के पौधों की कतारों के बीच मटर, मिर्च, बैंगन, और बारानी क्षेत्र में बाजरा, मोंठ और मूंग की खेती लाभदायक होती है।
* तुलना- सागवान में जितने गुण तथा विशेषताएं होती हैं लगभग उतने ही गुणकारी तत्व एस-मोगी में भी मौजूद हैं। इसे गरीब का सोना कहा जाता है।
रिटर्न (आमदनी) एक नजर में-
यह पौधा 10 सालों के जीवनकाल में लगभग 60 से 80 फीट तक बढता है। तथा इसकी चौड़ाई लगभग 2 से 3 फीट तक बढती है। इस प्रकार यह अपनी परिपक्ता की अवस्था में लगभग 30 घन फीट लकड़ी प्रदान करता है।
वर्तमान में इसकी लकड़ी की कीमत लगभग 3500-4500 रूपये तक है। इस प्रकार एक पौधा अपने जीवनकाल में लगभग एक लाख रूपये की आमदनी प्रदान करता है। इस तरह इसके 100 पौधे लगभग एक करोड़ रूपये की आय प्रदान कर सकते हैं।
   

न्यु-टी वृक्ष

न्यु-टी लकड़ी
 
 
सम्पर्क करें--  
हिलकोरा कम्पनी (Hilkora Company)
Behind "Kisaan" Girls Hostel, Baldev Nagar, Barmer, District- Barmer, Rajasthan, India
Mobile- 08003850755, 09413492561 , E-mail: hilkorahelp@gmail.com , tarnjan@gmail.com
www.hilkora.com
हाईब्रिड किस्म, टिश्यु कल्चर, ग्राफ्टेड, उच्च तकनीक से तैयार पौधे
:: मेन पेज :: हमारे बारे में :: उत्पाद/पौधे :: सम्पर्क :: प्रश्नोत्तर :: Look English Edition
Copyright © 2010 Hilkora Company by Tarnjan Choudhary. All rights Reserved.
दर्शकगण free website counter tracker