हमारा उद्देश्य किसान भाईयों को नवाचारों के प्रति सजग करना है ताकि रासायनिक खादों का प्रयोग किए बिना, जैविक पद्धति द्वारा कम पानी व कम जमीन पर न्यूनतम खर्चे से अधिकाधिक आमदनी ले सकें अतः टिम्बर फार्मिंग तथा ड्रैगन, अंजीर, पिस्ता व गुग्गुल जैसे फलों के बगीचे लगाकर क्रान्तिकारी व्यावयायिक खेती कर सकें।
हिलकोरा कम्पनी द्वारा भारत के विभिन्न क्षेत्रों का गहन अनुसंधान किया गया। इस रिसर्च में क्षेत्र विशेष की जलवायु, मिट्टी, आर्द्रता, तापमान, बारिश का औसत आदि की जांच गहनता से की गई। तथा यह पाया कि क्षेत्र विशेष में कौन-कौनसे अच्छी आमदनी वाले पौधे आसानी से पनप सकते हैं।
मिट्टी की जांच में विभिन्न क्षेत्रों के पी.एच. मान की गणना की गई, उनके अन्तर को देखा गया, लवणीयता व क्षारीयता के अनुसार ढलने वाले पौधों की जांच की गई तथा इस मिट्टी के साथ किस प्रकार के पानी(water) का सामंजस्य हो सकता है, इसका मिलान किया गया।
हिलकोरा कम्पनी द्वारा गहन जांच के बाद पाया गया कि एस-मोगी, न्यु टी, प्लाईवुड आदि पौधे यहां की जलवायु में उपयुक्त माने गए तथा पिस्ता, ड्रैगन, गुग्गुल, अंजीर आदि पौधे अच्छी क्वालिटी के पनप सकते हैं। ये समस्त पौधे यहां की जलवायु के अनुकूल, वातावरण के अनुसार ढलने वाले, बहुत अच्छे फल देने वाले व अच्छी आमदनी देने वाले पाए गए हैं।
|
इन्हें अपनाकर किसान कम समय में, कम जमीन से, कम पानी का प्रयोग करते हुए करोड़ों की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।
हिलकोरा कम्पनी द्वारा किए गए इन प्रयासों से किसानों का रूझान हिलकोरा प्रद्धत तकनीक एवं उत्पादों की ओर तेजी से बढ रहा है। किसानों से उत्पाद की तकनीक साझा की जा रही है। तथा उन्हें समय-समय पर (प्रत्येक महीने) सेवा देकर (कृषि विशेषज्ञों, फोन द्वारा व अन्य माध्यमों द्वारा) किसानों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है।
यह कम्पनी आपके कृषि व्यवसाय का विस्तार करती है। इसे चहुं दिशाओं में बढाती है। तथा आपके कृषि व्यवसाय को विश्व स्तर की पहचान दिलाती है। एक बिजनसमेन (व्यवसायी) की सोच जहाँ तक बढ सकती है वहाँ तक यह हिलकोरा कम्पनी आपका साथ निभाती है।
हिलकोरा कम्पनी ‘‘अब पैसे लगेगें पेड़ों पर’’ के आदर्श पर कार्य करने वाली अग्रणी भारतीय कम्पनी है। घर बैठे आपका कृषि व्यवसाय बढने लगता है। किसानों को उत्तम अवसर देना तथा आपके कृषि कार्यों को निचले स्तर से ऊॅचाईयों तक पहुॅचाना हमारा उद्देश्य है। यह कार्य करता है केवल आपका एक निर्णय।
हिलकोरा कम्पनी (Hilkora Company) |
Behind "Kisaan" Girls Hostel,
Baldev Nagar, Barmer
Rajasthan, India |
Phone 09413492561,
08003850755
E-mail- hilkorahelp@gmail.com
www.hilkora.com |
|